कंबाइंड प्री-मेडिकल टेस्ट (सीपीएमटी) 2013 के आए ब्रोशर के मुताबिक सीपीएमटी में माइनस मार्किंग नहीं होगी। साथ ही प्री-मेडिकल टेस्ट का ज्यादातर सिलेबस यूपी बोर्ड पर आधारित होगा।
सपीएमटी 2013 का ब्रोशर बुधवार से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली की 114 शाखाओं में उपलब्ध करा दिया जाएगा।
फॉर्मों की बिक्री 25 अप्रैल से आठ मई तक होनी है। 15 मई तक फॉर्म जमा किए जा सकेंगे।
सामान्य, ओबीसी के फॉर्म 1280 रुपये और एससी, एसटी कैटिगरी के फॉर्म 680 रुपये में मिलेंगे।
सीपीएमटी कराने की जिम्मेदारी सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर को सौंपी गई है। सीपीएमटी का आयोजन 16 जून को (सुबह 9 से दोपहर 12 बजे) होना है। इसका ज्यादातर सिलेबस यूपी बोर्ड पर आधारित होगा।
जूलॉजी, बॉटनी, फिजिक्स और केमिस्ट्री से 50-50 (कुल 200 सवाल) सवाल पूछे जा सकते हैं। हर सवाल एक मार्क्स (कुल 400 मार्क्स) का होगा। प्री-मेडिकल टेस्ट में माइनस मार्किंग नहीं होगी।
इस संबंध में यूनिवर्सिटी के कुलपति और सीपीएमटी के चेयरमैन प्रो. अशोक कुमार का कहना है कि एंट्रेंस टेस्ट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 25 अप्रैल से फार्मों की बिक्री शुरू होगी।