यूपी में का बा गाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर से अब पुलिस ने पूछा है – का बा, गाने में का बा? यह नोटिस कानपुर के अग्निकांड को मुद्दा बनाते हुए गाए गये गाने को लेकर भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि नेहा ने ‘का बा सीजन-2’ वीडियो के जरिये समाज में तनाव और वैमनस्य फैलाने का काम किया है. इस नोटिस में उनसे 7 सवाल किए गए हैं, जिनका स्पष्टीकरण तीन दिन में देने के लिए कहा गया है. पुलिस ने कहा है कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुए, तो उनपर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौर ने यूपी पुलिस की नोटिस देते हुए वीडियो को शेयर करते हुए इस बारे में सब को बताया वीडियो में नेहा पुलिसवालों से इस नोटिस को लेकर सवाल करती हुई दिखाई दे रहीं हैं। नेहा ने पुलिस पूछा, “आपको कौन इतना परेशान कर रहा है।” इस पर नोटिस देने आए पुलिसकर्मी ने कहा कि ‘हम कहां परेशान कर रहे हैं, परेशान तो आप कर रही हैं।’ हालांकि नेहा ने नोटिस को लेते हुए पुलिस के रजिस्टर पर साइन कर दिया।
क्या लिखा है पुलिस के नोटिस में…
अखिलेश यादव ने साधा निशाना
नेहा के इस गीत ने यूपी की राजनीति में एक भूचाल ला दिया हैI उन्हें तरह-तरह से ट्रोल किया जा रहा हैI उनके कुछ पुराने वीडियो भी लाकर यह बताया जा रहा है कि नेहा ने गाने से तौबा कर ली है I अखिलेश यादव ने भी यूपी में काबा की तर्ज पर अपने सोशल मीडिया पर लिखा यूपी में का बा यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा यूपी में कारोबार का बंटाधार बा यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा
यूपी में का बा
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 22, 2023
यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा
यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा
यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा
यूपी में कारोबार का बंटाधार बा
यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा
यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा
यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा
यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा