रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा कि उन्हें इस तरह के धार्मिक मामलों से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हम सभी ने कहा है कि हम धार्मिक और सांप्रदायिक मुद्दों से दूर रहना चाहते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य को इस तरह के धार्मिक मुद्दों से दूर रहने का निर्देश दिया गया है। भाजपा हमेशा चाहती है कि इस मुद्दे को उठाया जाए।”
उन्होंने कहा, “हम भगवान राम के आदर्शों का पालन करते हैं। हम भगवान कृष्ण के वंशज हैं। हमारा देश एक धर्मनिरपेक्ष देश है। हम धर्मनिरपेक्ष हैं। हम भाजपा की पिच पर खेलना नहीं चाहते। हम समाजवादी लोग हैं।”