ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जहां लोग रजिस्ट्री और मेंटेनेंस की समस्याओं से परेशान रहते हैं वही बिल्डर भी रोज नए-नए तरीकों से पैसा वसूलने के तरीके निवासियों के साथ ढूंढते रहते हैं ऐसा ही एक नया खेल गौर सिटी टाउनशिप में आया है सोमवार को सोशल मीडिया पर लोगों ने गौर बिल्डर द्वारा गौर सिटी में रास्ते पर पार्किंग लगाए जाने और उसका ठेका एक निजी संस्थान को देने का विरोध किया । लोगों ने इस बात की शिकायत पुलिस के लोकल ग्रुप में भी की है
गौर सिटी की रहने वाली अनीता प्रजापति ने एनसीआर खबर को बताया कि वह जब वहां पर स्टेडियम में गई तो पार्किंग के समय उन्हें खड़े एक लड़के ने बताया कि अब आपको यहां पार्किंग देनी पड़ेगी उन्होंने सवाल उठाया कि जब हमने स्टेडियम की मेंबरशिप ली हुई है स्टेडियम के अलावा गौर सिटी टाउनशिप का हमारा 15 परसेंट अलग से जाता है तो फिर इस नए पार्किंग टैक्स का क्या प्रयोजन है
सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी आने के बाद लोगों ने इसके खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू करा लोगों ने कहा कि चार पहिया वाहनों से 1 घंटे के लिए ₹20 वसूले जा रहे हैं जो अवैध है सोशल मीडिया पर एक निवासी ने लिखा कि आज इसको ₹20 से शुरू किया जा रहा है कल को इसे ₹50 कर दिया जाएगा बिल्डर किसी ना किसी बहाने से लोगों से पैसे वसूलने के तरीके ढूंढता है सुविधाएं देने के नाम पर गायब हो जाता है
मीडिया प्रभारी ने बताया पार्किंग विवाद अनावश्यक
इस प्रकरण पर बिल्डर का अलग ही तर्क सामने आया है एनसीआर खबर को भेजे अपने प्रत्युत्तर में गौड़ बिल्डर के मीडिया प्रभारी अभिमन्यु त्रिपाठी ने कहा कि गौड़ सिटी वन के अन्दर आए दिन कुछ लोग अनावश्यक तौर अपने वाहनों की पार्किंग कर रहे थे जिसके कारण ट्राफिक जाम लगते थे प्रतिदिन और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सोसायटी में रहने वालों की समस्या को देखते हुए हमने अधिकृत पार्किंग की सुविधा दी है। मामूली चार्ज देकर अब लोग इस पार्किंग में अपने दोपहिया और चार पाहिया वाहन खड़े कर सकेंगे। इसका ठेका एक निजी ठेकेदार को दिया गया है। रेजिडेंस इस बेहतर व्यवस्था के लिए सहयोग करें। मामूली चार्ज दस से चालीस रुपए देकर अपने वाहन पूरी तरह सेफ रखेंगे। इस पार्किंग के शुरू होने से सभी को फायदा होगा।