main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा
थाना दादरी कमिश्नरेट द्वारा गुमशुदा 3 व 4 वर्षीय बच्चो को मात्र 3 घंटे के अन्दर सकुशल तलाश कर परिजनों के किया सुपुर्द

थाना दादरी कमिश्नरेट के द्वारा मात्र 3 घंटे के अंदर दो बच्चों को खोज कर उनके माता-पिता को सकुशल सौंप दिया गया है घटना के बाद लोगों ने नोएडा पुलिस का धन्यवाद किया है
जानकारी के अनुसार दादरी पर सूचना प्राप्त हुयी कि एक बच्चा उम्र 4 वर्ष और एक बच्ची उम्र 3 वर्ष प्रताप विहार कॉलोनी में खेल रहे थे। खेलते खेलते कहीं गायब हो गए और काफी तलाश करने के बाद भी नही मिल रहे है। सूचना पर थाना दादरी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए बच्चो की तलाश हेतु आस-पास जानकारी करते हुए ढूंढने के काफी प्रयास किये गये एवं कडे प्रयास के बाद उक्त गुमशुदा दोनो बच्चो को रेलवे स्टेशन दादरी के पास से 03 घंटे में सकुशल तलाश कर दोनो बच्चों के परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।