main newsउत्तर प्रदेशभारतलखनऊ

UP MLC ELection Results 2023: एमएलसी चुनाव में बीजेपी का डंका, पांच में चार सीटें जीतीं, जानिए- कहां-किसे मिली जीत

 उत्‍तर प्रदेश विधान परिषदकी पांच सीटों पर हुए चुनाव में पांच में चार सीटों पर बीजेपी उम्‍मीदवारों ने जीत दर्ज की है। वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।  दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को पांचों ही सीट पर हार का सामना करना पड़ा है

30 जनवरी को हुआ एमएलसी चुनाव के लिए 2 फरवरी को मतगणना हुई। इस चुनाव में बरेली-मुरादाबाद खंड स्‍नातक सीट पर बीजेपी के जयपाल सिंह व्‍यस्‍त ने हैट्रिक लगा दी है। वहीं उन्‍नाव-कानपुर स्‍नातक एमएलसी सीट पर बीजेपी के अरुण पाठक ने जीत दर्ज कराई है। झांसी-इलाहाबाद शिक्षक एमएलसी सीट पर बीजेपी के बाबूलाल तिवारी जबकि गोरखपुर-फैजाबाद स्‍नातक एमएलसी सीट पर बीजेपी के देवेन्‍द्र प्रताप सिंह विजयी घोषित किए गए हैं।

कानपुर शिक्षक खंड सीट पर नतीजे बीजेपी के पक्ष में नहीं रहे। इस सीट पर बीजेपी को हरा का सामना करना पड़ा। यहीं निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल ने जीत दर्ज की। उन्होंने गिनती के दौरान पहले राउंड से ही बढ़त बना ली थी और अंत तक बढ़त बनाए रखी।

सपा को बड़ा झटका लगा

इस चुनाव में सपा को बड़ा झटका लगा है। पार्टी को किसी भी सीट पर जीत नहीं मिली है। बता दें कि इन सभी सीटों पर बीते 30 जनवरी को वोट डाले गए थे।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button