टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह के एमएमएस स्कैंडल की वजह से विद्युत जामवाल और मोना सिंह के रिश्ते में दरार आ गयी है।
इन दिनों विद्युत मोना को नजरअंदाज करने लगे हैं। इस बात का सबूत यह है कि हाल ही में विद्युत की फिल्म कमांडो रिलीज हुई। वहां प्रीमियर पर भी विद्युत के साथ मोना मौजूद नहीं थी।
जबकि विद्युत और मोना आमतौर पर कई बार पब्लिक अपीयरेंस देते रहे हैं।
विद्युत और मोना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की भी सोच रहे थे। लेकिन इस स्कैंडल की वजह से दोनों के रिश्ते में खटास आ गयी है।
हालांकि विद्युत और मोना के एक कॉमन फ्रेंड का कहना है कि, ‘यह सच है कि विद्युत और मोना परेशान हैं और इस स्कैंडल की वजह से दोनों की जिंदगी प्रभावित हुई है। लेकिन विद्युत ने मोना को नहीं छोड़ा है। विद्युत एक अच्छे आदमी हैं और वे इस बात से वाकिफ हैं कि मोना के साथ जो हो रहा है, वह गलत है। इसलिए वे मोना का साथ दे रहे हैं।’
उनके ही करीबी दोस्तों का कहना है कि फिलहाल मोना पब्लिक प्लेस या मीडिया के सामने बार-बार इसलिए नहीं आना चाह रही क्योंकि वह जानती हैं कि उनसे सिर्फ एक ही सवाल पूछा जायेगा। अब किस बात में कितनी सच्चाई है। यह तो आनेवाला समय ही बतायेगा।