main newsएनसीआरकम्यूनिटी कनैक्टनोएडा
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति प्रतीक लौरल सैक्टर-120, नोएडा के चुनाव सम्पन्न
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति प्रतीक लौरल sector-120, नोएडा के आगामी दो वर्ष (2022 – 24) के लिए समिति की कार्यकारिणी चुनाव हुए। जिसमे सेवा निवृत श्रम आयुक्त श्री अजीत कुलश्रेष्ठ को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। चुनाव अधिकारी की जांच करने के बाद नामांकन पत्रों व घोषित पदों की संख्या बराबर पाई।अतः मतदान कराने की आवश्यकता ही नहीं पड़ी और सभी नामांकन पत्र जमा करने वाले सभी प्रत्याशी विजयी घोषित किए गए । एसएस राघव को अध्यक्ष बनाया गया है ।
