गाँवों के किसान बेसहारा गौवश से इस तरह परेशान हो गये है की गायों को एक दूसरे गाँवों में रातों रात लाठी डंडों से दूसरे गाँवों मे भगा रहे है दूसरी तरफ़ जिला प्रशासन व प्राधिकरणों की मिली भगत से गौचर भूमी को प्राइवेट बिल्डरों व सोसायटी काटने वाले भूमाफ़ियाओ को मिली भगत से गौचर भूमी पर आदेश कराकर मोटी रक़म लेकर बेचा जा रहा है।
गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने बताया गौचर भूमी मुक्त अभियान के चलते भूमाफ़ियों और बिल्डर हमसे अपनी दुश्मनी समझने लगे है वेद नागर ने कहा गौचर भुमी को लेकर धमकी आदि भी पूर्व से मिलती आ रही है वेद नागर ने कहा गौचर भूमी प्राईवेट बिल्डरों को बेची जा रही है हज़ारों बेसहारा गौवश कहा जाये गायों पर खुले आम अत्याचार हो रहा है सैकड़ों गाय रोजाना भूखी प्यासी दूर्घटना की शिकार होकर मर रही है कोई गायों के लिये ज़िले में सुविधा नहीं है ऐसे में गाय जाये तो कहा जाये बेसहारा गायों के ऊपर तेज़ाब फेंक कर घायल किया जा रहा है गायों को कँटीले तारो में घायल किया जा रहा है
भूखी प्यासी गायों की ज़िले में बहूत बुरी दूरदर्शा हो गयी है हिन्दू समाज में गायों की दुर्दशा से नफ़रत का माहौल पैदा होने लगा है जिसके चलते आस्था भी खत्म होती जा रही है अगर गायों की गौचर भूमी का प्राईवेट अधिग्रहण नहीं रोका गया तो हमारी माँग है की गायों को कटवाने की अनुमति दे दी जाये पर गायों को इतनी बुरी तरह तड़फड़ाकर मरने को मजबूर ना करे ज़िले में हज़ारों करोड़ का गौचर भूमी घोटाला सबके सामने है उसके बाद भी ज़िले के अधिकारियों व दलालो की मिली भगत से किसी भी दोषी अधिकारी व गौचर भूमी पर कार्रवाई नही हूई ज़िला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर को आधा दर्जन से ज़्यादा लिखित शिकायत दी है कोई कार्रवाई नहीं हुई ना ही मुख्यमंत्री से मिलने का समय दिलवाया जा रहा है योगी आदित्य नाथ जी से हमें नहीं मिलने दिया जा रहा है
योगी जी जहां गायों को रखरखाव पालन पोषण की बात करते है वहीं दूसरी तरफ़ ज़िले में हज़ारों करोड़ के गोचर घोटाले में अधिकारियों ने अपनी मोटी कमाई के चलते बेसहारा गायों को मरने के कागार पर लाकर खड़ा कर दिया है हमारी सिंधी माँग ह गौचर भुमी के प्राइवेट अधिग्रहण को तत्काल निरस्त कर गौचर भूमी को बेसहारा गायों के लिये सुरक्षित छोडा जाये अगर ग़ौचर भूमी को लेकर जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जिला अघिकारी गौतम बुद्ध नगर को बेसहारा गायो को भेंट कर मुख्यमंत्री जी से मिलने का समय लिया जायेगा ओर उसके बाद भी कार्रवाई नहीं तो ज़िला प्रशासन से गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर इच्छामृत्यु की माँग करेगे।