आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासियों के लिए अब एक नई समस्या ने दस्तक दी है ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली गार्डन में तेंदुआ दिखने की अफवाहों के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है सोशल मीडिया पर आई जानकारी के अनुसार अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में तेंदुआ देखने का समाचार आया है । निवासियों के अनुसार इसके लिए बाकायदा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के साथ मेंटेनेंस टीम मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही है लोगों को पार्किंग एरिया में अकेले ना जाने देने की सलाह दी गई है
बिसरख कोतवाली पुलिस और वन विभाग को तेंदुआ होने की जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को सोसाइटी के एक निर्माणाधीन हिस्से में तेंदुआ दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंच गई है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। साथ ही आसपास की सोसाइटियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
कुत्तों के बाद तेंदुआ बना लोगो ने लिए नई समस्या
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेंदुआ दिखाई देने की यह कोई पहली घटना नहीं है इस क्षेत्र में लगातार बीते कुछ समय से ठंड के मौसम में तेंदुआ दिखाई देने के समाचार सामने आते रहते हैं हालांकि अभी तक तेंदुए ने कहीं पर भी किसी को हानि नहीं पहुंचाई है लेकिन इसके चलते स्थानीय प्रशासन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट तीनों की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं कि आखिर जंगली जानवर शहर के अंदर किस तरीके से आ रहे हैं और यह सभी विभाग उसे रोकने के लिए क्या कर रहे हैं क्या यह किसी बड़ी अप्रिय घटना के होने का इंतजार कर रहे हैं