अमात्रा होम और हिमालय प्राइड बिल्डर को लोगो को वापस करने होंगे जीएसटी के 9.5 करोड़ रुपए
ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में बिल्डर और लोगों के बीच कई तरीके के विवाद चलते रहते हैं बिल्डर तमाम मामलों में अपनी मनमर्जी से लोगों से पैसे ले लेते हैं यहां तक की जीएसटी जैसी चीज भी बिल्डर लोगों से अपनी मनमर्जी का ले लेते हैं आप ऐसे ही मामले में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हिमालय प्राईड और मात्रा होम सोसाइटी के खरीदारों को जीएसटी वस्तु एवं सेवा कर का करीब 9 . 54 करोड़ रूपया वापस मिलेगा
जीएसटी विभाग ने सार्वजनिक सूचना जारी कर खरीदारों से बिल्डर के पास धनराशि लेने का आवेदन करने को कहा है करीब 1 हजार से अधिक खरीदारों को यह पैसा वापस होना है हमारा होम सोसाइटी के निवासियों के अनुसार सोसाइटी में 900 से अधिक फ्लैट हैं बिल्डर ने 2019 में कब्जा देना शुरू किया फ्लैट खरीदने के समय सभी खरीदारों ने 18% जीएसटी दिया था इसमें बिल्डर को 6% जीएसटी खरीदारों को वापस देना होता है लेकिन बिल्डर ने ऐसा नहीं किया एक खरीदार ने इसकी शिकायत विभाग ने की जिसकी सुनवाई पर करीब 6 माह पूर्व बिल्डर को जीएसटी की धनराशि वापस करने का आदेश दिया तब बिल्डर ने नवंबर दिसंबर तक धनराशि वापस करने का समय मांगा था लेकिन समय सीमा होने के बावजूद वापस नहीं किया
इसी तरीके से हिमालय प्राईड सोसाइटी में भी बिल्डर को खरीदारों का 2.2 60000000 वापस करना है
एनसीआर खबर ने दोनों ही बिल्डर से इन मामलों पर संपर्क साधने की कोशिश की मगर संपर्क नहीं हो सका ऐसे में अगर बिल्डर की तरफ से कोई पक्ष इस प्रकरण पर आता है तो इनसे हर खबर उसे आगे प्रकाशित करेगा