“नेकी का दोना-पत्तल” के तहत लगभग 250 जरूरतमंद को कराया भोजन

कल “नेकी का डब्बा फाऊंडेशन” का मुहीम “नेकी का दोना-पत्तल” के तहत लगभग 250 जरूरतमंद को भोजन कराया गया कल के इस कार्यक्रम के आयोजक राजीव जैसवाल एवम दिलीप जैसवाल थे I “नेकी का डब्बा फाऊंडेशन” जो की एक शून्य निधि संस्था के रूप में पीछले कई सालों से गरीब जरूरतमंद के लिए काम करती आ रही है जिसका आधार उतरन से है।
इसी क्रम में इस संस्था के संयोजक कमेटी मिलकर गरीब जरूरतमंद बच्चों को भोजन कराने का संकल्प लिया था।
इस कार्यक्रम को एक मुहीम के तहत सुरू किया गया जिसका नाम “नेकी का दोना-पत्तल” रखा गया, और नामकरण भी जानी-मानी उपन्यास लेखिका सपना जैन द्वारा किया गया। यह मुहिम भूखे को खाना खिलाने का एक अनोखा प्रयास है जिसकी शुरुआत 5th 2022 जून को की गई थी।
साथ ही पूजा थेनुआ और उर्वशी ने बताया की चुंकि इस मुहिम की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर हुआ है अतः टीम इस कार्यक्रम में कभी भी प्लास्टिक/ थर्माकोल के प्लेट का इस्तेमाल नहीं करेगी
कमल किशोर जी ने बताया की अब लोग बंद कमरों में केक काटने के बजाय गरीब जरूरतमंद के बीच जाकर खुशियां बाटने में ज्यादा यकीन करने लगे हैं। इस तरह मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद गरीब जरूरतमंद तक पहुंचाने का माध्यम नेकी का डब्बा फाउण्डेशन बन रहा है।