ग्रेटर नोएडा वेस्ट निराला एस्पायर सोसाइटी में लिफ्ट अचानक से फोर्थ और फिफ्थ फ्लोर के बीच में रुक गई जिसमें 8 साल का बच्चा फस गया बिल्डर और मेंटेनेंस द्वारा लिफ्ट की रखरखाव के हालात ये थे कि जब बच्चे ने इंटरकॉम दबाया तो इंटरकॉम भी खराब मिला बच्चा काफी देर तक गेट पीटता रहा पांचवी मंजिल पर रहने वाले लोगों ने बच्चे की आवाज को सुनकर परिजनों को सूचना दी 10 मिनट के बाद बच्चे को निकाला गया
शुक्रवार शाम को हु इस प्रकरण में निराला बिल्डर और मेंटेनेंस द्वारा रखी गई सुरक्षा एजेंसी की कार्यप्रणाली पर सवाल प्रश्न उठ रहे हैं जानकारी के अनुसार निराला एस्पायर सोसायटी की चौधरी मंजिल पर प्रियांशु दास परिवार के साथ रहते हैं शुक्रवार शाम उनका 8 वर्षीय बेटा विमान ट्यूशन पढ़ने गया था और साइकिल चलाने के बाद नीचे से अपने फ्लैट में जा रहा था चौधरी मंजिल के लिए लिफ्ट का बटन दबाया लिफ्ट ऊपर जाते समय अचानक पांचवी मंजिल के पास रुक गई लिफ्ट रुकने पर बच्चा परेशान हो गया बच्चे ने इंटर कौन से सूचना देने का प्रयास किया लेकिन इंटरकॉम खराब था लिफ्ट के गेट को पीट-पीटकर खुलवाने का प्रयास किया मगर काफी देर तक कोई आवाज नहीं सुनी गई लगभग आधे घंटे के बाद लोगों ने बच्चे की आवाज सुनकर परिजनों को सूचना दी और बच्चे को बाहर निकाला गया बताया जा रहा है कि लिफ्ट खराब होने के दौरान उसका इंटरकॉम भी खराब था और गार्ड और मेंटेनेंस के कर्मचारी भी डेस्क पर नहीं थे जिसके बाद लोगों ने इस पर गुस्सा जताया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इस प्रकरण को लेकर निराला एस्पायर के मेंटेनेंस विभाग से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका लोगों ने बताया कि निराला एस्पायर और अन्य सोसाइटी में भी ऐसी घटनाएं कई बार हो चुकी है मगर बिल्डर और मेंटेनेंस दोनों ही इसे आम घटना मान कर टाल देते हैं
लिफ्ट पर प्राधिकरण की नही है कोई स्पष्ट नीति
निराला एस्पायर में लिफ्ट में बच्चे के फंसने की घटना कोई नई नहीं है ऐसी घटनाएं लगातार ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सोसायटी ओं में होती रहती है कदाचित बिल्डर और लिफ्ट कंपनी के बीच में रखरखाव को लेकर जो अनियमितताएं बरती जाती हैं उसके चलते ऐसी घटनाएं ज्यादा होती हैं लिफ्ट में लिफ्ट सही काम कर रही है इस बात का प्रमाण पत्र टेस्टिंग के साथ लगाना अनिवार्य होता है और यह सभी सोसाइटी ओं में लगा होता है लेकिन इसकी टेस्टिंग कितनी बार होती है और कैसे होती है इस पर प्रश्न उठते रहे हैं लिफ्ट के प्रयोग को लेकर भी बिल्डर मेंटेनेंस और यु ए के पदाधिकारी अक्षर सोए रहते हैं जिससे भी तमाम तरीके की ऐसी घटनाओं के प्रकरण सामने आते हैं