विश्व मधुमेय दिवस पर नीमा के किया 2 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम
भारत बना दुनिया की मधुमेह राजधानी

विश्व मधुमेह दिवस पर “मधुमेह शिक्षा तक पहुंच में वृद्धि” के लिए , नोएडा एक्सटेंशन मेडिकल एसोसिएशन (NEMA) फ्री कंप ओर सेमिनार का आयोजन किया गया I रविवार को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक 31 सदस्य क्लीनिक और कुछ चुनिंदा सोसायटियों में निःशुल्क रक्त शर्करा परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमे कुल 3245 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं ब्लड शुगर लेवल की जांच की गई। 14 नवंबर 2022 को “मधुमेह शिक्षा तक बढ़ती पहुंच – नागरिक समाज की भूमिका” विषय पर पैनल चर्चा आयोजित किकी गयी I

आंकड़ों के हिसाब से भारत में 2017 मधुमेह से पीड़ित लगभग 72.9 मिलियन लोगों के साथ भारत दुनिया की मधुमेह राजधानी बन चुका है।2045 तक यह संख्या बढ़कर 134 मिलियन हो जाने की उम्मीद है। एक रिसर्च के मुताबिक इनमें से लगभग 57% का पता ही नहीं है कि इन्हे मधुमेह हो चूका है
विज्ञापनFind Ayush Rehabilitation & Research Centre @ Greater Noida Westhttps://t.co/M6CZrWniZI #BusinessWithNCRKhabar @NCRKHABAR
— Business with NCRKhabar (@bizNCRKhabar) November 15, 2022
#LocalBusines #VocalforLocal
डा अमित गुप्ता ने मधुमेह मरीजों की बढ़ती संख्या पे चिंता जताई एवं मधुमेह के बारे में सही जानकारी के प्रसार पर जोर दिया। डा विवेक सिंह ने बच्चो को ही सही शिक्षा के माध्यम से हेल्थी लाइफस्टाइल के बारे में जागरूक करने की उपयोगिता एवं इसके आगे चलकर मधुमेह में बचाव पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव पर चर्चा की। डा सौरभ श्रीवास्तव ने टाइप १ डायबिटीज के इलाज एवं उससे बचाव के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन डा नीलेश कपूर ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डा सौरभ अग्रवाल ने किया।