मोबाइल बनाने वाली दिग्गज कंपनी नोकिया अब सैमसंग के गैलेक्सी नोट को टक्कर देने के लिए नया फोन लाने की तैयारी में है।
सूत्रों के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट ‘विंडोज फोन 8’ के अपडेट वर्जन को तैयार कर रहा है, जो फुल एचडी डिस्पले वाले मोबाइल पर भी सपोर्ट करेगा।
इसी के साथ यह भी चर्चा है कि लूमिया सीरीज के स्मार्टफोन लांच करने वाला नोकिया बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन या फैबलेट को लांच करेगा।
नोकिया फैबलेट का डिस्पले साइज सैमसंग की गैलेक्सी नोट सीरीज यानी 5 इंच से बड़ा होगा। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया फैबलेट के साथ ही टैबलेट फोन को इस साल के अंत तक लांच किया जाएगा।
ऐसी भी खबर है कि नोकिया के बड़ी स्क्रीन फैबलेट में गैलेक्सी नोट से दमदार फीचर्स होंगे, लेकिन इसके डिस्पले में खास अंतर नहीं होगा।
माइक्रोसॉफ्ट भी इस साल के अंत तक ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज फोन 8 के अपडेट वर्जन को पेश करने पर काम कर रहा है, जो कि 1080 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली स्क्रीन को सपोर्ट करेगा।
मौजूदा विंडोज फोन 8 ऑपरेटिंग सिस्टम केवल WVGA, WXGA और 720 पिक्सल रिज्यूलूशन तक की स्क्रीन को सपोर्ट करता है।