ग्रेटर नोएडा में भाजपा के मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता की पिटाई के मामले में स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा भी गुरुवार देर रात अस्पताल जाकर हमले में घायल सिंगा पंडित से मुलाकात की। मिलने के बाद मीडिया के समक्ष सांसद ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस को 36 घंटे का टाइम दिया है।
विज्ञापनअपने बच्चे के स्कूल को लेकर अपना रिवियू #NCRKhabar के बिजनेस सेक्शन मे दीजिये, आज का स्कूल है ग्रेटर नोएडा वेस्ट का Seth Anandram Jaipuria School https://t.co/5k4w93VErW #BusinessWithNCRKhabar #education #bestschools @NCRKHABAR
— Business with NCRKhabar (@bizNCRKhabar) November 4, 2022
सांसद ने कहा कि पुलिस यदि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करती तो अगला कदम पार्टी की तरफ से उनका होगा। उधर, पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली है।
क्या है प्रकरण ?
2 दिन पहले ग्रेटर नोएडा मे भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेश शर्मा अपने साथी सचिंत शर्मा उर्फ सिंगा पंडित के साथ अपनी गाड़ी से जा रहे थे तब स्कॉर्पियो सवार आक्रमणकारियो ने हमला बोल दिया था जिसके बाद मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा जान बचाकर भाग निकले थे, जबकि आरोपियों ने सिंगा पंडित को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पंडित के दोनों पैरों में फैक्चर है। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना को लेकर भाजपाइयों में रोष व्याप्त है।
वहीं ग्रेटर नोएडा के मंडल अध्यक्ष महेश चंद शर्मा की तहरीर पर सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।