Breaking: प्रदूषण के चलते फिर से शुरू होंगी ऑनलाइन कक्षाएं
गौतम बुध नगर में बढ़ते प्रदूषण के चलते 8 नवंबर तक 1 से 8 वीं तक के निजी और सरकारी स्कूलों में अब ऑनलाइन कक्षा आयोजित की जाएगी जबकि 9 से 12वीं ले लिए स्कूल प्रबंधन फैसला ले सकेगा I
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया यह आदेश कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। आदेश की सूचना सभी स्कूलों को भेज दी गई है। कोई भी स्कूल ऑफलाइन कक्षा का संचालन नहीं करेंगे। यदि कोई स्कूल नियम का उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में डीजल से चलने वाले हल्के वाहनों के संचालन व प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही पैनल ने इलेक्ट्रिक या सीएनजी पर नहीं चलने वाले ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। वहीं, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बाद ग्रैप का स्टेज-4 लग गया है।
