प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में झुग्गी-झोपड़ीवासियों के पुनर्वास के लिए नवनिर्मित 3,024 ईडब्ल्यूएस आवासों का उद्घाटन किया और लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी I इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली के सैकड़ों परिवारों के लिए, हजारों गरीब हमारे भाई-बहनों के लिए, ये बहुत बड़ा दिन है I ’उन्होंने कहा, ‘वर्षों से जो परिवार दिल्ली की झुग्गियों में रह रहे थे, आज उनके लिए, एक प्रकार से उनके जीवन की नई शुरुआत होने जा रही है I
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘दिल्ली के गरीबों को भी सरकार की योजनाओं का सीधा फायदा मिल रहा है I आज यहां शायद ही ऐसा कोई होगा जिसके पास भीम यूपीआई ना हो I गरीब साथियों को बड़ी दिक्कत राशन कार्ड से जुड़ी होती थी, हमने ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ बनाकर गरीबों की जिंदगी को आसान कर दिया है I इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार द्वारा पिछले दो साल से मुफ्त राशन दिया जा रहा है I केंद्र सरकार द्वारा ढाई हजार करोड़ रुपये दिए गए. हम आपकी जिंदगी में बदलाव लाने के लिए जीते हैं I