समाजवादी पार्टी के संस्थापक और समाजवाद के नायक मुलायम सिंह यादव ने आज सुबह 8:00 बज के 16 मिनट पर अंतिम सांस ली । मुलायम सिंह 22 अगस्त से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे 82 साल के मुलायम सिंह यादव लंबे समय से बीमार थे और मेदांता अस्पताल में डॉक्टरों की एक बड़ी टीम लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर काम कर रहे थे इससे पहले भी कई बार मुलायम सिंह यादव बीमार हुए और हर बार ठीक होकर वापस आए जिसके कारण लोगों को आप भी ऐसा लग रहा था कि एक बार फिर से उनके नेता ठीक होकर वापस आएंगे । उनके पुत्र अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा की मेरे आदरणीय पिताजी और सब के नेता जी नहीं रहे
मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री रहे, 8 बार यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे । मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को हुआ था। पांच भाइयों में मुलायम तीसरे नंबर पर थे। मुलायम सिंह ने पहलवानी से अपना करियर शुरू किया। वह पेशे से अध्यापक रहे. उन्होंने कुछ समय तक इंटर कॉलेज में अध्यापन किया. पिता उन्हें पहलवान बनाना चाहते थे। फिर अपने राजनीतिक गुरु नत्थू सिंह को प्रभावित करने के बाद मुलायम सिंह यादव ने जसवंतनगर विधानसभा सीट से चुनावी अखाड़े से कदम रखा। वह 1982-1985 तक विधान परिषद के सदस्य रहे।
साल 1967 में मुलायम सिंह पहली बार विधायक बने। इसके बाद 5 दिसंबर 1989 को पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने । मुलायम ने अपना राजनीतिक अभियान जसवंतनगर विधानसभा सीट से शुरू किया। वह सोशलिस्ट पार्टी, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से आगे बढ़े. 1967, 1974, 1977, 1985, 1989 में वह विधानसभा के सदस्य रहे। मुलायम सिंह 1989, 1993 और 2003 में यूपी के सीएम रहे. वह लोकसभा के सदस्य भी रहे।