#NCRKhabar की खबर का असर, प्राधिकरण की सीईओ ने लिया संज्ञान, शाम होने पूर्व फिलिंग कर रोड चालू करने की कोशिश

—
भारी बारिश के कारण एक्सप्रेस एस्ट्रा प्रोजेक्ट के खुदाई के चलते सड़क धंसने की #NCRKhabar के समाचार पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने संज्ञान लिया है। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर वर्क सर्किल तीन के प्रभारी चेतराम सिंह व प्रबंधक राजेश निम की टीम मौके पर पहुंच गई। प्राधिकरण ने इसे कवर्ड कर रिपेयर का काम शुरू करा दिया है।
#NCRKhabar के समाचार के बाद @OfficialGNIDA की टीम पहुंची @ExpressAstra बिल्डर के प्रोजेक्ट पर, मिट्टी डालने का काम शुरू pic.twitter.com/qEgfSzVuHf
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) October 9, 2022
एनसीआर खबर को भेजी जानकारी के अनुसार प्राधिकरण ने एक पोकलैन तीन जेसीबी मशीन व पांच डंफर लगाकर मिट्टी फिलिंग शुरू करा दी है। आसपास के ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया बेसमेंट खुदे होने के कारण बारिश के चलते मिट्टी धंसने की घटना प्रतीत हो रही है।
प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने बताया कि शाम होने से पहले फिलिंग का काम पूरा हो जाएगा। बिल्डर को नोटिस जारी करने के लिए वर्क सर्किल तीन के प्रभारी चेतराम सिंह को निर्देश दे दिए गए हैं। मिट्टी फिलिंग और रोड रिपेयर कराने में खर्च होने वाली रकम के हिसाब से बिल्डर पर पेनल्टी लगाकर वसूल की जाएगी।
आपको बता दें इस समाचार को सबसे पहले आपके प्रिय पोर्टल एनसीआर खबर ने आप तक पहुंचाया था जिसके बाद अन्य समाचार माध्यम भी एनसीआर खबर द्वारा लिए गए फोटो और वीडियो को ही प्रसारित कर रहे है ।
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) October 9, 2022
सामाजिक संस्था ने प्राधिकरण पर लगाये गंभीर आरोप
वही इस मामले को लेकर ग्रेनोवेस्ट की सबसे बड़ी संस्था ने गंभीर आरोप लगाये है , ग्रेनो वेस्ट वेलफेयर फौन्देशन ने आरोप लगाये हुए कहा कि अथॉरिटी और बिल्डरो की साँठ-गाँठ ने भ्रष्टाचार की सीमा लाँघ दी है जिसका उधाहरण इन दोनो फ़ोटो में देख सकते है पहला @BhutaniGroup और दूसरा @ExpressAstra द्वारा किये गये अवैध खनन। श्री @myogiadityanath महाराज जी आपसे अनुरोध है कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर तुरंत कार्यवाही हो।
अथॉरिटी और बिल्डरो की साँठ-गाँठ ने भ्रष्टाचार की सीमा लाँघ दी है जिसका उधाहरण इन दोनो फ़ोटो में देख सकते है पहला @BhutaniGroup और दूसरा @ExpressAstra द्वारा किये गये अवैध खनन।
— GreNo West Welfare Foundation (@GrenowestWF) October 9, 2022
श्री @myogiadityanath महाराज जी आपसे अनुरोध है कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर तुरंत कार्यवाही हो। pic.twitter.com/586tG1b2xR