ग्रेनो वेस्ट वेल्फेयर फाउंडेशन का 3 दिवसीय दशहरा महोत्सव की मची धूम

ग्रेनो वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा टेकजोन 4 में 3 दिवसीय नवरात्रि एवम दशहरा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें की इस क्षेत्र की ला रेसिडेंसीया,निराला एस्टेट,स्प्रिंग मिडोज, नियो टाउन,फ्यूजन होम्स मेफेयर,समृद्धि ग्रैंड एवम सेक्टर- 2 के निवासियों ने सहभागिता की।
आयोजक मंडल एवम संस्था के संयोजक संतोष सिंह ने बताया कि प्रत्येक सोसाइटी में लगभग नवरात्रि का कार्यक्रम होता है परंतु पूरे इस क्षेत्र में कहीं ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं था जो की विभिन्न सोसाइटी मिल कर आयोजित करती हो। इसी सोच पर आगे बढ़ते हुए टीम ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई एवम एक आयोजक मंडल का गठन किया जिसमे विभिन्न सोसाइटी से आशीष दुबे,विपिन शर्मा,सचिन शर्मा,राजीव वर्मा, उमाकांत मिश्र, ऋषि पांडे,अमित झा आदि प्रमुख रहे।तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण माता की मूर्ति की स्थापना व पूजा,151 जोड़ो के साथ हवन, दशहरा मेला ,कई सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे।
तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण माता की मूर्ति की स्थापना व पूजा,151 जोड़ो के साथ हवन, दशहरा मेला ,कई सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे।
आयोजक मंडल से आशीष दुबे ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दशहरा मेला रहा जिसमे आस पास की सोसाइटी के बच्चो ने बहुत लुफ्त उठाया इस मेले में विभिन्न झूले तथा फूड स्टॉल लगाए गए थे।
सभी सोसाइटी के बच्चों ने कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जिसका संचालन दीपा मिश्रा,नीरज माहेश्वरी,निधि दुबे एवम अंजू सिंह ने किया।
विपिन शर्मा ने बताया की जिस तरह निवासियों ने इस क्षेत्र के अपनी तरह के प्रथम आयोजन में बड़ चढ़ के हिस्सा लिया है वो बहुत ही प्रशंसनीय और प्रेरणादायक है।