सूरजपुर में चौथे दिन हुए रामलीला का मंचन

NCRKhabar Mobile Desk
2 Min Read

आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के तत्वावधान में रामलीला के चौथे दिन की लीला का मंचन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गौतमबुद्धनगर के सांसद के प्रतिनिधि बलराज भाटी व गौतमबुध्दनगर बीजेपी के ज़िला महासचिव दीपक भारद्वाज रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में ज़िला उपाध्यक्ष बीजेपी पवन रावल व ज़िला चिकित्सा प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष डॉ आज़ाद कसानारहे ।


मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बलराज भाटी ने मंच से संबोधित करते हुए भारी संख्या मे आयी राम भक्तों की भीड़ को नमन किया और भगवान राम के संदेश को घर घर तक ले जाने की बात कही ।

मंच का संचालन करते हुए आदर्श रामलीला कमेटी के महामंत्री सतपाल शर्मा ने बताया की आज की लीला मे धनुष यज्ञ और लक्ष्मण परशुराम संवाद जैसी मनमोहक कथाओं का मंचन मंच से मथुरा-वृंदावन से आये उत्कृष्ट कलाकारों व्दारा किसा जाएगा ।

सेवकु सो जो करै सेवकाई। अरि करनी करि करिअ लराई॥
सुनहु राम जेहिं सिवधनु तोरा। सहसबाहु सम सो रिपु मोरा॥

इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्रीचन्द भाटी , महामंत्री सतपाल शर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मूलचन्द्र शर्मा , मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर ,व्यवस्थापक अनिल भाटी जी , एड. दिनेश शर्मा , प्रचार मंत्री राजेश ठेकेदार व सुनील सौनिक , रूपेश रिठौड़ी, विशाल गोयल, अरविंद भाटी, विनोद पंडित,अशोक शर्मा, जयपाल ठेकेदार, मोहित शर्मा, अमन त्यागी , अवनेन्द्र यादव राहुल आर्य आदि कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों को भगवान राम का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया

Share This Article
हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है