नोएडा की एक और सोसाइटी में महिला गालीबाज का वीडियो हुआ वायरल

श्रीकांत त्यागी की गालियों के वीडियो को आप भूले नहीं है और उसके लिए आज नोएडा के गेझा में त्यागी महापंचायत हो रही है वही नोएडा में अब एक और ग़ालिब आज महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक महिला सिक्योरिटी गार्ड से बातचीत करते हुए ना सिर्फ गालियां दे रही है बल्कि अभद्र इशारे भी कर रही है इस मामले को लेकर सेक्टर 126 में मुकदमा दर्ज किया गया है