ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वेस्ट में प्रतिष्ठित टॉप टेन सोसायटी में से एक चेरी काउंटी सोसाइटी में नागरिकों ने सुविधाओं की कमी का आरोप लगाया है जानकारी के अनुसार बुधवार से चेरी काउंटी सोसाइटी के b4 टावर की एक लिफ्ट खराब पड़ी है 24 घंटे से ज्यादा होने के बावजूद इस लिफ्ट पर अंडर मेंटेनेंस का बोर्ड लगा है और लोग एक दूसरी छोटी लिफ्ट के सहारे चढ़ और उतर रहे हैं
ग्रेटर नोएडा वेस्ट मे भाजपा बिसरख मंडल अध्यक्ष और सोसाइटी निवासी रवि भदौरिया ने बताया कि कल से यह सर्विस लिफ्ट खराब है जिसके कारण सभी लोग एक ही लिफ्ट का प्रयोग कर रहे हैं और आपातकाल की स्थिति में लोगों को परेशानियों का कारण सामना करना पड़ सकता है रवि भदोरिया ने आरोप लगाया की लिफ्ट जैसी इमरजेंसी सर्विस के लिए 2 दिन तक अगर निवासियों को इंतजार करना पड़ेगा तो यह बिल्डर की कार्यशैली और अक्षमता दर्शाता है
एनसीआर खबर इस मामले में चेरी काउंटी के मेंटेनेंस और बिल्डर दोनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है अगर उनका कोई वर्धन इस पर प्राप्त होगा तो हम वह भी जल्द ही प्रकाशित करेंगे