नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी पर चला बाबा का बुल्डोज़र ,नोएडा ऑथोरिटी ने ढहाया अवैध निर्माण

नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ कथित दुर्व्यवहार के आरोपी श्रीकांत शर्मा को भले ही पुलिस अभी तक ढूंढ ना पाई हो लेकिन जनता के बढ़ते दबाव और शहर में हो रही राजनीति के बाद आखिरकार नोएडा अथॉरिटी टीम ने श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया ।

आपको बता दें कि श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण की शिकायत 2019 से ही सोसाइटी वाले कर रहे थे, लेकिन अपने अपने प्रभाव के चलते वह कब्जा हटाने को तैयार नहीं था. लेकिन आज जब उसका अवैध तोड़कर हटाया गया तो सोसाइटी की महिलाओं ने तालियां बजाकर नोएडा अथॉरिटी की कार्रवाई का स्वागत किया।