अभिनेता सैफ अली खान अपनी नई फिल्म ‘गो गोआ गोन’ में गालियां देते दिखाई देंगे। सैफ इस फिल्म के निर्माता भी हैं। फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में सैफ ने उम्मीद जताई कि उनकी फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट मिल जाएगा और उसे बैन नहीं किया जाएगा।
यह बात सैफ ने बीते दिन जूहू में ‘गो गोआ गोन’ के म्यूजिक लॉन्च के मौके पर कहीं। इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा म्यूजिक डायरेक्टर सचिन-जिगर भी मौजूद थे। इस दौरान ‘जॉम्बीस’ ने भी परफॉर्म किया।
इवेंट में मौजूद सैफ ने फिल्म के डायलॉग्स के बारे में कहा, “इस फिल्म में रशियन और हिंदी भाषा की गालियां इस्तेमाल की गई हैं। मुझे उम्मीद है कि फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट मिल जाएगा और इसे सेंसर या बैन नहीं किया जाएगा।”
गौरतलब है कि ‘गो गोआ गोन’ में सैफ पहली बार जॉम्बी हंटर का किरदार निभा रहे हैं और यह बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है, जो जॉम्बीस पर आधारित है।
राज निदिमोरू और कृष्णा डी.के. द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।