क्या ग्रेटर नोएडा अथार्टी को पंचशील ग्रीन 1 में कूड़ा नही दिखता है ?

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इन दिनों सोसाइटी स्कूलों और अस्पतालों में कूड़ा निस्तारण ना होने पर जुर्माना लगाने में लगाएं लगाएं ऐसे में प्राधिकरण के अधिकारियों से पंचशील ग्रीन 1 के लोगों ने ट्वीट करके पूछा कि पंचशील ग्रीन के अंदर कूड़े का ढेर लगा है क्या इसकी इजाजत है

ये कोई लैंडफिल साइट नही ,बल्कि पँचशील ग्रीन्स के अंदर लगा कूड़े का ढेर है। @PanchsheelBuild के पास कूड़ा निस्तारण का कोई साधन नही , सोसाइटी के अंदर ही डंप करता है कूड़ा । @OfficialGNIDA क्या ऐसे कूड़ा डंप करने की इजाज़त है वो भी वहाँ जहाँ 2000 से अधिक परिवार रहते है @iassurendra

ऐसे सवाल प्राधिकरण के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हैं खासतौर पर जब जब लगातार प्राधिकरण की ओर से कूड़ा निस्तारण ना करने वाले बिल्डरों स्कूलों और अस्पतालों पर जुर्माना लगाया जा रहा हो और इस सोसायटी के लोगों को ट्वीट करके बताना पड़ रहा हो