सोशल मीडिया पर एक युवक के साहस ओर हिरण के बच्चे को बचाने का विडियो वायरल हो रहा है I विडियो मे दिख रहा है कि नाले में बहते पानी में कुछ लोगों ने एक हिरण के बच्चे को बहते हुए देखा तो वहा खड़ा एक युवक खुद को रोक नहीं पाया और युवक ने हिरण को बचाने के लिए नाले के बहते पानी में छलांग लगा दी और हिरण के बच्चे को पकड़ लिया। विडियो राजस्थान के जोधपुर का बताया जा रहा है I
नाले में गिरने के बाद मौत से जूझ रहे चिंकारा को एक युवक ने अपनी जान की बाजी लगाकर बचाया ।हालांकि बाद में कुछ अन्य युवकों ने भी उसका सहयोग किया, जिससे चिंकारा की जान बच गई । उफनते नाले के बीच नाले में उतरकर इस साहसिक काम करने वाले युवक की काफी प्रशंसा हो रही है I जानकारी के अनुसार प्रेम पटेल नामक युवक ने चिंकारा को बहते पानी में पकड़ा और जब वह खुद बहने लगा तो नहर के बाहर खड़े अन्य लोगो ने उसका हाथ पकड़ कर उसे बहने से रोक लिया. जिसके बाद मौके पर एक सीढ़ी लाई गई. जिसके जरिये युवक नाले के बाहर आया
ViralVideo : राजस्थान के जोधपुर मे उफनते नाले में गिरा हिरण का बच्चा, युवक ने जान पर खेलकर किया रेस्क्यू, अब हो रही तारीफ #NCRKhabar pic.twitter.com/MDvkgOR91H
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) July 29, 2022