ग्रेटर नोएडा में आम जनता तो छोड़िए अब भाजपा और संघ के कार्यकर्ता तक अपने जनप्रतिनिधि से इतने निराश हो चुके हैं कि वह खुद लोगों से सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि जो भी भाई उनसे मिल पाए तो वह उनको समस्याएं बता दे । ऐसा ही एक किस्सा सोमवार रात को सोशल मीडिया पर भाजपा के एक ग्रुप में आया
तेजपाल नागर जी से जो भी भाई मुलाकात करे उनका ध्यान २ समस्याओं पर आकर्षित करने की कृपा करें
१. तिलपता चौक से दादरी तक वाला रास्ता जर्जर स्तिथि में है, इसकी मरम्मत करवाया जाना अति आवश्यक है
२. लुहारली टोल प्लाजा से सिकंदराबाद मार्ग भी खस्ता हालत में है। १३५ टोल चार्ज देने के बाद भी अगर ऐसा रोड मिलता है तो टोल देने का कोई औचित्य नहीं है। टोल रोड मैनेजमेंट कंपनी से बात करके रोड सही कराना चाहिए। Luharli टोल पर लाइट्स की भी समस्या है, एवं ऑटोमेटेड बूम बैरियर भी काम नहीं करते, जिससे हमेशा जाम की स्थिति रहती है
ऐसे में ऐसे में आम भाजपा कार्यकर्ता की आवाज एनसीआर खबर विधायक तेजपाल नागर तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा हैं अगर दादरी विधानसभा के विधायक इस समाचार को पढ़ें और उस कार्यकर्ता की समस्या को समझें और उसका समाधान करा सकें तो यह क्षेत्र की जनता पर बड़ा उपकार होगा
दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समस्याओ को लेकर लोग दादरी विधायक तक पहुँच नहीं पाते है I विधायक निवास दादरी के गाँव मे है ओर शहरी लोगो के लिए वो लगभग 12 किलोमीटर दूर पड़ता है I ऐसे मे आम आदमी की तो छोड़े भाजपा के कार्यकर्ता तक उनसे मिल नहीं पा रहे है I आपको बता दें ग्रेटर नोएडा वेस्ट से 50000 वोट भाजपा को मिले जिसने बीजेपी की जीत को बड़ा बनाया I