बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा रिलीज से निर्माता को जितना उम्मीदे थी, वो सब धराशायी होती जा रही है I पहले दिन महज 10 करोड़ का बिजनेस करने के बाद माना जा रहा था कि रविवार को इसमे फायदा होगा I रविवार को सामने आए फिल्म के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक रणबीर कपूर की फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन करीब 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे मे फिल्म ने तीन दिन में कुल 31.5 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
फिल्म ट्रेड पंडितो के अनुसार 150 करोड़ की लगात से बनी इस फिल्म को बाजार से अपनी लागत निकालने के लिए भी लगभग 150 करोड़ कमाने होंगे। लेकिन ऐसे हालात मे फिल्म के ऐसे प्रदर्शन को देख इसकी उम्मीद कम ही लग रही है।



