main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा

गांवों की ख़राब हालत के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने प्राधिकरण दफ्तर पर किया प्रदर्शन,बोले नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों ने गांवों की दुर्गति कर दी है

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा गांवों की ख़राब हालत के विरोध में समाजवादी पार्टी ने प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन किया।प्रदेशन में शामिल नेताओं ने गाँवों में 2016 में समाप्त की गयी पंचायत व्यवस्था की बहाली की मांग की गयी जिससे गांवों के साथ होने वाला भेदभाव समाप्त किया जाए। साथ ही चार सूत्रीय मांग पत्र प्राधिकरण को दिया गया।

इशारो इशारों में भाजपा विधायक पर बरसे राजकुमार भाटी, लगाये ठेके लेने के गंभीर आरोप

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी आरोप लगाया कि प्राधिकरण की अनदेखी के चलते क्षेत्र के गांवों की दुर्गति हो गई है। गांवों की पंचायतें यह कहकर खत्म की गई थीं कि सेक्टरों की तर्ज पर गांवों का विकास किया जाएगा। मगर आज गाँव में शहर के मुकाबले बिजली की कटोती अलग है I शहर के मुकाबले गाँवों में ४ से ८ घटे तक बिजली नहीं आती है I उन्होंने क्षेत्र के विधायक और सांसद पर इशारों में आरोप लगते हुए कहा कि जो प्रतिनिधि लोकसभा विधानसभा के चुने जाते है वो पुरे ५ साल नॉएडा , ग्रेटर नॉएडा और यमुना प्राधिकरण की दलाली करते है अपने लिए ठेके हासिल करते है कबाड़ी के ठेके हासिल करते है सडको के टेंडर हासिल करते है और पैसे कमाने में लगे रहते है और गाँवों के लोगो को लावारिस छोड़ दिए है और इस दुर्गति के खिलाफ ये आज शुरुआत है

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन गजराज नागर, पीताम्बर शर्मा, डॉ.महेंद्र नागर, सुधीर भाटी, बचन भाटी, चमन नागर, सुरेन्द्र नागर, अनिल नागर, हैप्पी पंडित, सुनील भाटी, देवेंद्र अवाना, मिंटी खारी, प्रशांत भाटी, अवनीश भाटी, रोहित बैसोया, बबलू सेन और प्रमोद भाटी आदि सपा नेता मौजूद रहे।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button