
दिल्ली में एक बड़ा हादसा हो गया है। अलीपुर इलाके में स्थित एक गोदाम की दीवार शुक्रवार को अचानक गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि दीवार गिरने के हादसे के बाद 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया, इसमें से पांच लोगों की मौत हो गई है I घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. हादसे के बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया।