साइबर अपराधों के लिए दुनिया भर में बदनाम जामताड़ा को कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बताया ज्ञान का स्थल
साइबर अपराधों के लिए दुनिया भर में बदनाम जामताड़ा को कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने ज्ञान का स्थल बताया है I इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा ज्ञान का स्थल है, यही वजह है कि यहां के साइबर अपराधी काफी तेज हैं जो चंद मिनटों में लोगों के रुपये उड़ा देते हैं. कांग्रेस विधायक ने जामताड़ा में कहा कि शिक्षा में राजनीति करना उचित नहीं है I शिक्षा में जात पात, हिन्दू मुस्लिम, धर्म की राजनीति होने से शिक्षा पर बड़ा असर पड़ेगाI