
Press release
रविवार को नोएडा के रजत विहार सी ब्लॉक की आरडब्ल्यूए के वार्षिक आमसभा (AGBM) हुई । आम सभा में सोसाइटी से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही अन्य निवासियों ने इस सभा में भाग लेते हुए सोसाइटी के चहुंमुखी विकास के लिए अपने विचार प्रकट किए और आर डब्ल्यू ए के अभी तक के विकास कार्यों की सराहना की

कोषाध्यक्ष योगेश त्यागी ने पिछले वर्ष के आय- व्यय का ब्योरा पारदर्शिता के साथ विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया.
महासचिव अनिल भट्ट और सचिव रोली शर्मा व उपाध्यक्ष सुब्रत मोहाकूद ने अध्यक्ष राजीव शर्मा के साथ अभी तक किए विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया
सभा में आर डब्ल्यू ए सदस्य महेंद्र ध्यानी, दिनेश सिंह, अवनीश बाजपेई, नेहा कुमार, शीतल भाटी, राखी बिष्ट, जितेंद्र अवस्थी व संयोजक मंडल सदस्य गिन्नी झा, अनिल कौल, राकेश दीक्षित, अमित चौधरी, आशुतोष वर्मा इत्यादि के साथ सभी निवासीगण और पूर्व आर डब्ल्यू ए अध्यक्ष सभा में मौजूद रहे.