नोएडा में उदयपुर की घटना के मामले में जारी वीडियो को शेयर, लाइक और कमेंट कर घटना का समर्थन करने वाले आसिफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने कमेंट में लिखा था कि बहुत अच्छा किया भाई। जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर सामने आया था। तभी से पुलिस इसकी तलाश में जुट गई थी।
उदयपुर में हुई हत्या का समर्थन करने वाले आशिफ खान को नोएडा एक्सप्रेस वे थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है । ये युवक सोशल मीडिया पर आरोपियों का समर्थन कर रहा था @noidapolice सोशल मीडिया पर पैनी नज़र बनाये हुए है #NCRKhabar pic.twitter.com/cUTK7lSMJU
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) June 30, 2022
आसिफ मुज्जफरनगर का रहना वाला है उसको एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वो गांव में ही मैकेनिक का काम करता है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है ऐसा उसने क्यों किया।
पुलिस के अनुसार 30 जून को वादी मुकदमा द्वारा थाना एक्सप्रेस-वे पर लिखित सूचना दी गई कि उदयपुर (राजस्थान) की घटना के फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियों पर एक युवक आशिफ खान पुत्र युसुफ खान द्वारा फेसबुक पर वीडियों को लाइक कर उसका समर्थन करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना एक्सप्रेस-वे पर मु0अ0सं0 090/2022 धारा 505(2)/295क भादवि0 पंजीकृत किया गया।
जिसके बाद थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा पुलिस द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अभियुक्त आशिफ खान पुत्र युसुफ खान निवासी ग्राम छपरौली, सेक्टर-168, थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के गंदे नाले के पास बने ऑटो स्टैड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से ऑनलाइन वीडियों पर टिप्पणी करने में प्रयोग में लिया गया 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।