आवारा कुत्तो को लेकर दिल्ली एनसीआर मे लगातार इसके समर्थक ओर विरोधी लोगो के बीच बहस चलती रहती है I समर्थक इन कुत्तो के लिए शहर मे जगह देने की मांग करते है तो विरोधी इनसे मानवता के खतरे के बता कर आबादी से दूर करना चाहते है I समर्थको के साथ जहां राजनेता ओर सेलिब्रिट्टी अपने अपने हितो के लिए जुड़े होते है वहीं विरोधी सिर्फ कई बार अपने साथ हो रहे अन्याय पर मन मसोस कर रह जाते है लोगो का कहना है कि इन लोगो के बच्चो ओर परिवार इन आवारा कुत्तो के शिकार नहीं बनते है I
ऐसे ही हरियाणा के पानीपत में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पानीपत के एक निजी अस्पताल में एक आवारा कुत्ता घुस गया और एक नवजात को मुंह में दबाकर बाहर खींच ले गया और उसे नोंच डाला, जिससे बाद में बच्चे की मौत हो गई। यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को हुई जब दो दिन का बच्चा अपनी दादी के बगल में फर्श पर सो रहा था। तब एक आवारा कुत्ता अस्पताल में घुसा और फर्श पर अपनी दादी के साथ सो रहे नवजात को मुंह से उठाकर बाहर ले गया। कुछ क्षण बाद बच्चे के रिश्तेदारों ने शोर मचाया, क्योंकि वह कहीं नहीं मिल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि पता चला कि कुत्ते ने उसे बाहर ले जाकर नोंच डाला था।
थाना प्रभारी ने कहा कि बाद में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में कुत्ते को नवजात को मुंह में दबाकर बाहर ले जाते देखा जा सकता है।
घटना के बाद लोगो ने कुत्ता प्रेमी समर्थको से ऐसे मामलो पर सवाल पूछे है लोगो ने कहा है 2 दिन के मासूम को इस दुनिया मे रहने का हक था या नहीं I जिन आवारा कुत्तो के नाम पर तमाम एनजीओ अपनी दुकान चला रहे है क्या वो इस ह्त्या कि ज़िम्मेदारी लेंगे ओर सजा के अधिकारी बनेगे I