main newsआज की अच्छी खबरएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्ट
आज का शुभ समाचार : एक्सोटिका ड्रीमविले सोसायटी में हुआ नई AOA का गठन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक्सोटिका ड्रीमविले सोसायटी में 12 जून 2022 को एसोसिएशन (AOA) के चुनाव सकुशल संपन्न हुए। इलेक्शन में दो पैनल से 10-10 कैंडिडेट खड़े हुए थे। पहले पैनल में वर्तमान AOA अध्यक्ष की टीम और दूसरे पैनल में परिवर्तन टीम की तरफ से सभी नए कैंडिडेट खड़े हुए थे। परिवर्तन टीम ने AOA की सभी दस सीटों पर भारी बहुमत से जीत दर्ज की।

जीतने वाले 10 सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं –
संदीप सैनी, निर्भय सिंह, रविंद्र पंत , विमल रस्तोगी, स्वतंत्र केसरवानी, बेदी अनूप सचान, प्रशांत कुमार, निधि सिन्हा, मुकेश कुमार चौधरी, कपूरी लाल गुप्ता