ग्रेटर नोएडा में 66 करोड़ की जमीन पर अवैध अतिक्रमण पर चलाया गया बुलडोजर, आम लोगों से भी इस तरह की ज़मीन में प्लाट ना खरीदने की सीईओ सुरेन्द्र सिंह की अपील 

सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिसरख ब्लॉक के डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर से ढहाया। प्राधिकरण ने करीब 66 करोड़ की 33000 वर्ग मीटर जमीन को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया।

प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार डूब क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से ज़मीन पर कब्जा कर अवैध कॉलोनी काटी गई है ओर लोगों को उन काॅलाेनियों में प्लॉटिंग करके बेचा जा रहा है। सोमवार को प्राधिकरण की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर की मदद से डूब क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण को ढहा दिया गया
Are You Looking for CRASH COURSE for CHEMISTRY
— Business with NCRKhabar (@bizNCRKhabar) June 5, 2022
Find Tips Classes for CHEMISTRY (Shailender Sir) in Noida West @ #BusinessWithNCRKhabar https://t.co/y5alQnNrpH#NCRKhabar #UnicornsNCR
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने अवैध कब्जा करने वालों को आगाह किया है कि वो प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र में अवैध कब्जा करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से भी इस तरह की ज़मीन में प्लाट न खरीदने की बात कही।