यमुना विकास प्राधिकरण ने अजनारा बिल्डर का प्लॉट किया निरस्त, बोला बुक किए गए फ्लैटों का बायर्स का लौटाओ पैसा
यमुना विकास प्राधिकरण ने अजनारा बिल्डर को दिए एक प्लॉट को निरस्त कर दिया है प्लॉट के निरस्त करने का कारण बिल्डर पर 42.82 करोड़ का बकाया था प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार बिल्डर का यह प्रोजेक्ट सेक्टर 22A में निर्माणाधीन था वर्ष 2017 से लगातार बिल्डर के द्वारा प्राधिकरण को बकाया जमा नहीं किया गया प्राधिकरण ने बिल्डर के जमा किए पैसे को भी जप्त कर लिया है डिफाल्टर घोषित होने पर बिल्डर का 25% पैसा प्राधिकरण का होगा इसके साथ ही बिल्डर से कहा गया है कि जो बायर्स का पैसा है उसको लौटाया जाए नहीं तो प्राधिकरण इस पैसे से बायर के द्वारा बुक किए गए फ्लैट को पूरा कर बायर्स को उपलब्ध कराएगी
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह के अनुसार बिल्डर ने 2017 से पैसा जमा नहीं किया जा रहा था जिसके कारण 2019 में बिल्डर को डिफॉल्टर घोषित किया गया लेकिन बिल्डर ने दोबारा से रिस्टोर करा लिया और पैसे जमा करने की बात कही थी जिसके बाद भी बिल्डर ने पैसे जमा नहीं किए और एक बार फिर से यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बिल्डर को निरस्त कर दिया है ।