main newsएनसीआरगाजियाबादग्रेटर नॉएडानोएडा
नोएडा में कोरोना एक बार फिर से हो रहा तेज, रोजाना 60 से जायदा मामले आ रहे सामने
नोएडा में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से तेज होता जा रहा है । आज खबर लिखने तक नोएडा में 332 के पार कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं । माना जा रहा है कि अगर इसी गति से कुरौना बढ़ेगा तो अगले 10 दिन में यह आंकड़ा 1000 के पार हो जाएगा जिलाधिकारी सुहास एलवाई के अनुसार जो भी मरीज मिल रहे हैं वह माइट सिम्टम्स के हैं किसी भी मरीज के ना तो लंग इन्फेक्शन है ना ही उनको अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता हो रही है
कोरोना के बीच फिर खुल गए स्कूल
नोएडा में सोमवार को बढ़ते करुणा संक्रमण के बीच फिर से स्कूलों को खोल दिया गया है स्कूलों में करुणा गाइडलाइंस का पालन हो रहा है या नहीं इसके लिए आवश्यक निरीक्षण किया जाएगा सोमवार को 18 साल से कम 19 छात्रों में * संक्रमण की पुष्टि हुई है बीते 10 दिनों में अब तक 101 छात्र कोरोना संक्रमित हो चुके हैं