कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे है I दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 299 नए संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 814 हो गई है जबकि 173 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को 299 लोग संक्रमित मिले हैं। गुरुग्राम में 146 नए मरीज मिले हैं। वहीं, एनसीआर के स्कूलों में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद दिल्ली के स्कूलों में भी केस मिलने लगे हैं। गंगाराम रोड स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल के एक शिक्षक में संक्रमण मिला। प्रबंधन ने स्कूल बंद कर दिया है।