सुपरटेक ईकोविलेज 3 मे जागरण मामले मे आयोजक ओर विवाद करने वाले पत्रकार दोनों पर एफ़आईआर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ईकोविलेज 3 मे जागरण मे लाउडस्पीकर को बंद कराने के नाम पर आरोप प्रत्यारोप मामले पर पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज कर ली है I बिसराख थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह के अनुसार पुलिस ने दोनों की शिकायतों पर आयोजक ओर अन्य पर 504 ओर 506 आईपीसी मे केस दर्ज किया है वहीं पत्रकार सौरभ शर्मा के खिलाफ भी 506 आईपीसी मे केस दर्ज किया है I

दरअसल बीते रविवार को ईकोविलेज 3 मे जागरण मे पत्रकार सौरभ शर्मा पर शराब पीकर उसे रोकने के आरोप सोसाइटी वालो ने लगाए थे वहीं पत्रकार सौरभ शर्मा ने रात 10 बजे के बाद हो रहे जागरण को बंद करने के लिए आयोजको पर उनसे अभद्रता के आरोप लगाए थे I जिसके बाद इस मामले को लेकर राजनीति गरमा गयी थी I सौरभ शर्मा की धर्म पत्नी अंकिता शर्मा ने सोशल मीडिया मे पोस्ट लिख कर सोसाइटी के लोगो पर तमाम आरोप लगाए हालांकि पुलिस के अनुसार सीसीटीवी मे आरोपो की पुष्टि नहीं हो सकी लेकिन 3 दिन के बाद दोनों ही पक्षो की शिकायतों पर पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज कर ली है
सोशल मीडिया पर मामले ने पकड़ा तूल, समर्थन ओर विपक्ष मे उतरे लोग
मामले के सोशल मीडिया मे आने के बाद दोनों ही पक्ष के समर्थको ने इसको लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिये है I बिसराख मण्डल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने लिखा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की जिस सोसायटी में माता के जागरण को रोकने के लिए कुत्सित प्रयास हुआ व आयोजकों को धमकाया गया कानूनी कार्यवाही का डर दिखाया। आज उसी सोसायटी में हिन्दू भाई बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ। ग्रेनोवेस्ट में जिहादी वामपंथी नक्सली गठजोड़ पनपने नहीं देंगे।
वही भदोहीवाला नामक एक वेरिफाइड ट्विटर ने पोस्ट किया कि

वहीं भारत विचार ने लिखा की झूठ फैलाया जा रहा है
