42 वें स्थापना दिवस बिसरख भाजपा ने किया भव्य कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी के 42 वें स्थापना दिवस पर जिला गौतमबुध नगर के बिसरख मंडल में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति चौक पर स्थित प्राचीन मंदिर में भव्य कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एमएलसी श्रीचंद शर्मा जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बिसरख मंडल के अध्यक्ष रवि भदौरिया ने की। श्रीचंद शर्मा ने पार्टी का ध्वज फहराया व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में समस्त समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे तत्पश्चात सभी ने मिलकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का उद्बोधन एलईडी के माध्यम से सुना।
कार्यक्रम के संयोजक रमन प्रकाश जी ने बताया कि कार्यक्रम में करीब तीन सौ की संख्या में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम में महामंत्री जितेंद्र जीतू, आदित्य भटनागर, उपाध्यक्ष दिनेश बेनीवाल, दीपक कुशवाह, मुकेश चौहान, विपिन सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, भानु प्रताप सिंह, कपिल भाटी, डीके जयसवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष संगीता तिवारी, ममता तिवारी, ज्योत्स्ना सिंह, अंशु चक्रवर्ती, मिथलेश पटेल, वैभव राजपूत, क्षितिज गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।