FactCheck : श्रीकांत शर्मा की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने की खबर वायरल, जाने क्या है सच 
रविवार को सोशल मीडिया पर श्रीकांत शर्मा को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की खबरें खूब वायरल हुई I सुबह से लेकर शाम तकसोशल मीडिया पर श्रीकांत शर्मा को बधाई देने का सिलसिला जारी रहा I संगठन की ओर से इस बात की कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई थी लेकिन श्रीकांत को सोशल मीडिया पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने की बधाई मिलने लगी और यह बधाई किसी और ने नहीं बल्कि खुद भाजपा के विधायकों ने ही दी। देर शाम होते-होते सभी ने अपनी-अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया।

इस पूरे प्रकरण पर श्रीकांत शर्मा का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की उनके पास कोई सूचना नहीं है और समर्थकों ने जो सूचना इंटरनेट मीडिया पर चलाई है, वह निराधार है।

एनसीआर खबर अपने पाठको को स्पस्ट करना चाहता है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर अभी सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं। स्वतंत्रदेव सिंह के कैबिनेट में जगह मिलने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पद इस समय खाली है।