main newsआज की अच्छी खबरएनसीआर
यूपी में रामराज: 10 अप्रैल तक बंद रहेंगी मांस की सभी दुकानें
उत्तर प्रदेश में नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानें बंद रहेंगे । इसकी वजह यह है कि शासन के आदेश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से नवरात्रि के दौरान यानी 9 दिन सभी क्षेत्रों में मीट की दुकानों को बंद किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसका पालन सख्ती से कराए जाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने बाकायदा टीम का भी गठन किया है। इन टीमों ने तमाम इलाकों में पहुंचकर मीट की दुकानों को बंद कराया और अवैध रूप से खुले में मीट बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की। इसके साथ ही आगामी 9 दिन तक सभी दुकान बंद रखने की अपील की।