ग्रेनो वेस्ट के गोल्डन ड्रीम्स बैंक्वेट हॉल में बिजली चोरी पकड़ी , एनपीसीएल ने किया मुकदमा दर्ज
ग्रेनो वेस्ट के गोल्डन ड्रीम्स बैंक्वेट हॉल में एनपीसीएल के विशेष जांच दल ने बिजली चोरी पकड़ी है I एनपीसीएल के वाइस प्रेसिडेंट सारनाथ गांगुली के अनुसार गोल्डन ड्रीम्स बैंक्वेट हॉल में बिजली चोरी हो रही थी , हॉल में रविंद्र के नाम से बिजली कनेक्शन पाया गया है। 74 किलोवाट का विद्युत लोड जोड़कर बड़ी मात्रा में चोरी की जा रही थी।

आरोपी रविंद्र द्वारा अपनी भूमि पर 20 झुग्गियां बनाकर अवैध रूप से बिजली के कनेक्शन दिए गए थे। टीम के आंकलन में करीब 25 लाख रुपये बिजली चोरी का मामला सामने आया है। एनपीसीएल द्वारा आरोपी के खिलाफ ईकोटेक तीन कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इसके अलावा एनपीसीएल की टीम ने सूरजपुर, अटाई मुरादपुर, सेक्टर म्यु दो, लड़पुरा समेत अन्य जगह 20 से अधिक चोरी के मामले पकड़े हैं जिसमें 45 लाख से अधिक की बिजली चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। एनपीसीएल की टीम द्वारा बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।