होली पर गोरखपुर में भगवान नरसिंह होलिकोत्सव शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। गोरखपुर जहां लोग 18 मार्च की बजाय 19 मार्च को होली मना रहे हैं इसमें बीते 25 साल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि बनते आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने जनता से अपील की है कि होली जरूर खेलें लेकिन सावधानी से खेलें। जो न खेलना चाहे उसे जबरन रंग न लगाएं, त्योहार हर्ष के साथ खेलें किसी की भावनाओं को आहत करके नहीं। जोश में होश को न खोएं, शालीनता के साथ पर्व मनाएं। होली का मतलब अव्यवस्था नहीं हो सकता।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, पर्व हमें अतीत से जोड़ते हैं। होलिका और हिरण्यकश्यप हर समाज में मौजूद रहे हैं। हिरण्यकश्यप और होलिका ने भक्त प्रह्लाद को उसके भक्ति मार्ग से डिगाना चाहा पर सफल न हो सके। हमें भी भक्त प्रह्लाद की तरह अपने मार्ग से डिगना नहीं है।