नोएडा के स्पा सेंटर आग लगने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत होने की खबर आ रही है बताया जा रहा है कि सेक्टर 53 के विजयवाड़ा गांव में आशीर्वाद कॉन्प्लेक्स में संचालित हो रहे स्पा सेंटर में आग लग गई देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि अंदर मौजूद महिला और पुरुष को संभलने का मौका नहीं मिला आसपास के लोगों ने चीख-पुकार सुनकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन घटना के वक्त स्पा में मौजूद अंकुश आनंद और मैनेजर राधा चौहान की आग में जलने से मृत्यु हो गई
बिना फायर एनओसी के ही चल रहा था स्पा सेंटर
हादसे को लेकर नोएडा के एसीपी रजनीश वर्मा के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि इस स्पा को 2 दिन पहले ही खोला गया था इसके लिए फायर विभाग की एनओसी भी नहीं ली गई थी ऐसे में साफ सफाई के दौरान शार्ट सर्किट की वजह से गुरुवार रात को अचानक ही स्पा सेंटर में आग लग गई और उसमें मौजूद मैनेजर राधा चौहान और अंकुश आनंद की मृत्यु हो गई