मैं रोने या हार मान लेने वालों में से नहीं हूं, जानिए नोएडा से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने क्यों किया ये कटाक्ष

मैं रोने या हार मानने वालों में से नहीं हूं मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं सोशल मीडिया पर नोएडा से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के इस ट्वीट के बाद हड़कंप मच गया है दरअसल नोएडा में प्रमुख तौर पर कांग्रेस और भाजपा के बीच हुई टक्कर मानी जा रही है

प्रियंका गांधी के नोएडा दौरे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है ऐसे में कल अखिलेश यादव के नोएडा भ्रमण के बाद समाजवादी नेताओं के खुद को भाजपा से टक्कर में बताने के बाद आज सुबह पंखुड़ी पाठक ने यह ट्वीट कहां किया उन्होंने लिखा
मैं हर परिस्थिति में आपके बीच बनी रही हूं और बनी रहूंगी,
क्योंकि यह मेरे #नोएडा के अधिकारों की लड़ाई है ।
मैं रोने या हार मान लेने वालों में से नहीं हूं ,
मैं लड़की हूं और मैं लड़ रही हूं ।
लेकिन उनके इस ट्वीट के आते ही सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा होने लगी कि आखिर पंखुड़ी पाठक ने यह कटाक्ष सोशल मीडिया पर क्यों किया है । दरअसल बीते 2 दिन से नोएडा के मीडिया में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी और उनकी धर्मपत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रोते हुए वोट मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि 2 बार हार चुका हूं अब आगे हारने की हिम्मत नहीं है ऐसे में माना जा रहा है कि पंखुड़ी पाठक ने इसी पर कटाक्ष करते हुए अपना दांव चला और कांग्रेस के लड़की हो लड़ सकती हूं के दावे को आगे करते हुए कहा कि मैं रोने या हार मानने वाले में से नहीं हूं
भाजपा ने कहा पंकज ही नंबर वन बाकी दल दूसरे और तीसरे स्थान की लड़ाई पर ध्यान दें
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने विपक्षी दलों में आपसी कटाक्ष को लेकर कहा कि नोएडा में भाजपा ही जीत रही है और प्रदेश में भी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बन रही है भाजपा नोएडा के सोशल मीडिया प्रभारी शिवांश श्रीवास्तव ने कहा कि नोएडा भाजपा नंबर एक पर है बाकी लोग दूसरे और तीसरे के लिए लड़ रहे है