नोएडा ग्रेटर नोएडा में फ्लैट बायर्स के साथ खुलेआम अन्याय: प्रियंका गांधी

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में फ्लैट बायर्स के साथ खुलेआम अन्याय हो रहा है। कई सालों से उन्हें बिना रजिस्ट्री के अपने ही मकानों में किरायेदारों की तरह रहना पड़ रहा है। गलती बिल्डर्स की, मिलीभगत प्रशासन और बिल्डर्स की लेकिन भुगतना फ्लैट बायर्स को पड़ता है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने यह बयान आज दादरी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के समय ट्वीट करके दिया उन्होंने आगे कहा कि नोएडा जनसंवाद के दौरान मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से उनके साथ है और उनकी लड़ाई में हरसंभव मदद करेगी।
प्रियंका गांधी की रैली में दादरी में उमड़ीआज जबरदस्त भीड़
इससे पहले प्रियंका गांधी की रैली में दादरी में आज जबरदस्त भीड़ उमड़ी आपको बता दें कि प्रियंका गांधी दादरी विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार दीपक भाटी चोटीवाला के लिए रोड शो कर रही हैं प्रियंका को देखने के लिए दादरी में सड़कों पर जबरदस्त भीड़ दिखाई दे रही है ढोल नगाड़े बजाकर दादरी में प्रियंका गांधी को लोगों ने खूब पसंद किया
"मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर,
— Deepak Bhati Chotiwala (@CHOTIWALA) February 3, 2022
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया"#आ_रही_है_कांग्रेस#DadriKaDeepak pic.twitter.com/TvKp1pQhie
दादरी में महिलाओं से बातचीत करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस आम आदमी के साथ खड़ी है नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी इसके साथ ही प्रियंका गांधी द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के फ्लैट बायर्स की समस्याओं को ट्वीट करने के साथ ही क्षेत्र में शहरी वोटर्स की राजनीति गरमा गई है माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी के फ्लैट बायर्स के लिए बयान देने का असर यहां के वोटर्स पर पड़ सकता है